मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला ॥
माथे चन्दा सुहाए,
जटा गंगा बहाये,
कमर बांधे हुए मृगछाला,
मेरा भोला बडा मतवाला ॥
खाते भंगिया धतूर,
करें नशा भरपूर,
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
मेरा भोला बडा मतवाला ॥
रहे परबत कैलाश,
गौरा मइया के साथ,
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला बडा मतवाला ॥
मेरा भोला बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला ॥