मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली: भजन (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥

दरबार लगे प्यारा प्यारा,
तू है भक्तो का रखवाला,
तेरे चरणों में संसार,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥

घट घट वासी अंतर्यामी,
बलवीर सकल जग के स्वामी,
श्री राम के पहरेदार,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥

जब नाम कान से सुन पावे,
नहीं भूत पिशाच निकट आवे,
दे दे सोटो की मार,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥

तुम ज्ञान वान बलधारी हो,
सदा दीन दुखी हितकारी हो,
शिव शंकर के अवतार,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥

मेरे बालाजी महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
जयकारा गूंजे गली गली,
मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥