शिव मोहे अपनी भस्म बना लो: शिव भजन (Shiv Mohe Apni Bhasam Bana Lo)

शिव मोहे अपनी भस्म बना लो,
बसम बना कर तन पे रमा लो
शिव मोहे अपनी भस्म बना लो ॥

है इस जग के रिश्ते झूठे,
इनके भवर से मोहे निकालो,
शिव मोहे अपनी भस्म बना लो ॥

भूल छमा मेरी करदो हे भोले,
और परीक्षा अब मेरी ना लो,
शिव मोहे अपनी भस्म बना लो ॥

तुमसे मिलन की राह यही है,
तुम इस राह की राह निकालो,
शिव मोहे अपनी भस्म बना लो ॥

काट दो चौरासी के बंधन,
अपने अनूप की बात ना टालो,
शिव मोहे अपनी भस्म बना लो ॥